कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे अभी सही हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुझे हल्का बुखार था, जिसके बाद मैंने कोविड-19 की जांच करवाई, जो कि पॉजिटिव निकली है. हालांकि, मैं अभी सही हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, कि सतर्क रहें और खुद को क्वारंटीन कर लें.'
78 वर्षीय येदियुरप्पा दूसरी बार संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले वह पिछले साल दो अगस्त को भी संक्रमित हुए थे. पिछले साल येदियुरप्पा के साथ ही उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं.
हरिद्वार के कुंभ मेले में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, एक अखाड़े ने किया हटने का फैसला
बता दें, कोविड-19 के रोजाना सामने आ रहे 79.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में हैं जिनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 61,695 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 22,339 जबकि दिल्ली में 16,699 नये मामले सामने आए.
रणदीप सुरजेवाला और हरसिमरत कौर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
देश में कुल 15,69,743 लोग उपचाराधीन हैं, जो संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 97,866 का इजाफा हुआ है. संक्रमण का इलाज करा रहे कुल मरीजों में से 65.86 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 39.60 फीसदी मामले हैं. (इनपुट भाषा से भी)
लगातार दूसरे दिन देश में दो लाख से ज्यादा मामले सामने