देश में कोरोना (Coronavirus) के 8,488 नए केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 538 दिनों में सबसे कम है और 249 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.31 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है जो कि पिछले 534 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,510 लोग ठीक हुए अब तक कुल 3,39,34,547 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 1.08% है जो कि पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 59 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. अब तक वैक्सीन की कुल 116.87 करोड़ डोज लग चुकी हैं.
मिजोरम में सामने आए 437 नए मामले
मिजोरम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,685 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक- दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 477 तक पहुंच गई है. 3,133 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. दैनिक संक्रमण दर 13.95 प्रतिशत रही. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,900 है. असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 91 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6,15,382 हो गई है.
आंध्र प्रदेश में सामने आए 174 नए केस
वहीं आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए, जबकि किसी की इस महामारी से जान नहीं गई. राज्य सरकार के कोविड-19 चार्ट के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 20,71,244 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 20,54,553 मरीज ठीक हो गये, जबकि 14,426 ने जान गंवाई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में अभी 2,265 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में कृष्णा जिले से 32, पश्चिम गोदावरी जिले से 31, चित्तूर जिले से 29 और गुंटूर जिले से 29 नये मामले सामने आए.