Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 8,309 नए केस हुए दर्ज

अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.34% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सक्रिय मामलों की संख्या 1,03,859 है.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,309 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 9,905 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अभी तक कोरोना वायरस से कुल 3,40,08,183 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.34% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 1,03,859 है. यह पिछले 544 दिनों सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम 0.30 फीसदी है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 1.09 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 फीसदी है. वहीं, अब तक पूरे देश में लोगों को 122.41 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अभी यह ‘स्पष्ट नहीं है' कि क्या केाविड-19 का नया स्वरूप ‘ओमीक्रोन' , डेल्टा स्वरूप समेत अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक है और क्या यह अपेक्षाकृत अधिक गंभीर बीमारी का कारण है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो यह बताती हो कि ओमीक्रोन से जुड़े लक्षण अन्य स्वरूपों की तुलना में अलग हैं।'उसने कहा कि ओमीक्रोन स्वरूप की गंभीरता का स्तर समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लगेगा.

ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, भारत आने वालों के लिए नई गाइडलाइंस जारी

Featured Video Of The Day
Vishwanathan Anand ने खोला राज़! कैसे तैयार की भारत की 'Golden Generation'? | Chess | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article