Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,842 नए केस आए सामने

देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 25,930 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में लगातार कोरोना के रोगियों की संख्‍या में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीते 24 घंटे के दौरान 22,842 मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
नई दिल्ली:

देश में रविवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 22,842 मामले सामने आए हैं. बीते दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में काफी कमी देखी जा रही है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामले (Active Cases) बेहद कम हो गए हैं और कुल एक्टिव केस कुल मामलों के एक फीसद से भी कम रह गए है. वहीं यह पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 244 लोगों की मौत हो गई है. 

कोविड 19 महामारी की गिरफ्त से भारत धीरे धीरे धीरे बाहर आ रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 25,930 लोग ठीक हुए हैं. इसके चलते देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर के 3,30,94,529 तक पहुंच गई है और लगातार इस संख्‍या में इजाफा हो रहा है. 

देश में लगातार कोरोना के रोगियों की संख्‍या में कमी देखी जा रही है. जिसके बाद सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं. अब देश में कुल 2,70,557 सक्रिय मामले हैं. यह संख्‍या देश में पिछले 199 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 97.87 फीसद तक पहुंच गई है. मार्च 2020 के बाद यह सबसे ज्‍यादा है. 

इसके साथ ही साप्‍तहिक पॉजिटिविटी रेट 1.66 फीसद हो गई है. पिछले 100 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम है. इसके साथ ही दैनिक पॉजविटी रेट 1.80 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसद से कम बनी हुई है. 

राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौ देश में अब तक 90.51 लाख कोरोना वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 73,76, 846 वैक्‍सीन लगाई गई है. 

Featured Video Of The Day
Farooq Abdullah Sings Bhajan VIDEO: जब Katra पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन | Jammu and Kashmir
Topics mentioned in this article