देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 801 केस सामने आए. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,493 है. रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.78% है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.44% है तो वीकली पोजिटिविटी रेट 1.11% है. पिछले 24 घंटे में 1,815 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,35,204 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.49 प्रतिशत रही. विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,40,447 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या पूर्ववत 26,651 रही. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से कोविड -19 के किसी मरीज की जान नहीं गई है. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 357 है, जिनमें से 284 मरीज घर में पृथकवास में हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 75 नये मामले सामने आए
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 75 नये मामले सामने आए. विभाग ने बताया कि राज्य में मृतक संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. कुल मृतक संख्या अब भी 1,48,542 है. राज्य में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या वर्तमान में 864 है. राज्य में एक दिन पहले कोविड के 111 मामले सामने आये थे. महामारी की शुरूआत के बाद से, राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 81,68,403 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को मुंबई क्षेत्र से सबसे अधिक 46 नये मामले सामने आये जबकि अकोला क्षेत्र में आठ, पुणे क्षेत्र में सात, कोल्हापुर में छह, नागपुर में पांच, नासिक, औरंगाबाद और लातूर में एक-एक नये मामले सामने आए. मुंबई महानगर में 18 नये मामले सामने आये लेकिन किसी भी मरीज की मृत्यु होने की सूचना नहीं है.यहां कुल संक्रमण 11,62,598 हो चुके हैं जबकि मृतक संख्या 19,769 पर अपरिवर्तित है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में अस्पतालों से 178 मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद राज्य में अबतक 80,18,997 मरीज इस संक्रमण को मात दे चुके हैं.
(इनपुट्स भाषा से भी)