Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 7,633 नए केस आए सामने

Corona Cases in India: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना के 9000 से हजार ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Corona : ठीक होने की दर 98.68% फीसदी
नई दिल्ली:

Covid-19: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के 9000 से हजार ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई. कोरोना के नए मामले पिछले दिनों 10 हजार के पार चले गए थे. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई थी.

कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.04 तक पहुंच चुका है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 61,233 है. जबकि ठीक होने की दर 98.68% फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में कोरोना की 749 डोज दी गई. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,11,029  टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़ें : इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिग के दौरान टकराया, सभी यात्री सुरक्षित

ये भी पढ़ें : Exclusive - अतीक-अशरफ मर्डर केस के शूटर्स लॉरेंस विश्नोई से थे प्रभावित : सूत्र

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill