देश में पिछले कई दिनों से नए मामले 500 से नीचे ही आ रहे हैं....
देश में कोविड-19 के 310 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,972 से घटकर 4,709 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,866 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,90,054) दर्ज की गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.
बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,53,479 हो गई है और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में एक और गिरफ्तारी, Sheikh Hasina को सजा-ए-मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon














