Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,580 नए केस आए सामने

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,009 है. पिछले 24 घंटे 3,167 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 4,44,28,417 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

देश में पिछले 24 घंटे में 1,580  नए केस सामने आए. रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.77% है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.23% है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.49% है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,009 है. पिछले 24 घंटे 3,167 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 4,44,28,417 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 1,593 डोज दी गई. देशभर में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आए

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत रही. इसमें कहा गया है कि कोविड से संक्रमित के मौत होने की सूचना नहीं है.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,40,347 पर पहुंच गई है. इसमें कहा गया है कि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26,649 पर स्थिर है. आंकड़ों में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 75 मामले सामने आये थे और एक संक्रमित की मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!
Topics mentioned in this article