Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,331 नए केस आए सामने

Coronavirus: अब तक कुल 4,44,18,351 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 0.92% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,742 है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही है कमी

Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,331 नए केस सामने आए हैं. वहीं रिकवरी रेट 98.76% है. पिछले 24 घंटे में  3,752 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,18,351 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 0.92% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.97% है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,742 है. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नए मामले सामने आए और इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,67,595 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,538 हो गई है. रविवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 177 मामले सामने आये थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 176 लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80,17,530 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,628 है.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई. शहर में संक्रमण दर 3.89 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,152 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 26,646 दर्ज की गई. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 709 दर्ज की गयी जिनमें से 588 मरीज घरों में पृथकवास में हैं. दिल्ली में रविवार को 5.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 119 मामले दर्ज किए गए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal Pradesh के इन सात जिलों में आज Snowfall का Yellow Alert | IMD | Cold Wave
Topics mentioned in this article