राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. इस मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, '75 फीसदी व्यस्क आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे साथी नागरिकों को बधाई. उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को बताया कि भारत के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में, देश की 75 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को पूरी तरह से कोविड-19 का टीका लग चुका है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''सबका साथ, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है. हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है.'
Covid-19 : 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले, पॉजिटिविटी रेट हुई 14.50 फीसद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 164.36 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध करवाई गई हैं. इसके अलावा, 12.43 करोड़ से अधिक बची हुई और बिना इस्तेमाल वाली वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. बता दें, राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था.
कोरोना से जूझती अर्थव्यवस्था, मंदी के चलते मांग हुई कम