भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है.
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमण के 1,23,191 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 28 दिसंबर को 9,195, 29 दिसंबर को 13,154, 30 दिसंबर को 16,764, 31 दिसंबर को 22,775, 1 जनवरी को 27,553 और 2 जनवरी को 33750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के मामले भी काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. पूरे देश में अब तक 1700 मामले सामने चुके हैं. हालांकि, इनमें से 639 लोग संक्रमण मुक्त भी हो गए हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 156, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 121 और राजस्थान में 120 मामले सामने आए.
- कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 11,877 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 66,99,868 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 45,716 बनी हुई है.
- दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में कोरोना के 6,153 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 16,49,150 हो गई. राज्य में अभी 17038 सक्रिय मरीज हैं.
- तीसरे नंबर पर दिल्ली में 3,194 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 8,397 है.
- केरल में 2,802 केस आए हैं, कुल संख्या 52,52,414 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 19,714 है.
- पांचवें नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 1594 मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2751128 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 9304 हैं.
- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है. वहीं, 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई है.
- सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,582 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है.
- देश में अभी रिकवरी रेट 98.20 प्रतिशत है. संक्रमण की दैनिक दर 3.84 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.68 प्रतिशत दर्ज की गई. अभी तक कुल 3,42,95,407 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
- कोविड-19 से मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 123 मामले सामने आए हैं, उनमें से 78 मामले केरल के और नौ मामले महाराष्ट्र के हैं.
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 145.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान