कोरोना को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:
Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक्टिव केस वर्तमान में 12,25,011 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 95.91% है. पिछले 24 घंटों में 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,04,61,148 हो गई है.
दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका
डेली पॉजिटिविटी रेट 7.42% है. अबतक कुल 74.01 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 14,48,513 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 865 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Babri Masjid Controversy: 'बाबरी' के लिए Humayun Kabir को अब तक कितना चंदा मिला?













