दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए केस, संक्रमण दर 0.05 फीसदी

सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 412, जिसमें से होम आइसोलेशन में 110 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. अब तक यहां कोरोना से 25,083 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 35 नए केस दर्ज किए गए हैं.  ICMR पोर्टल पर पिछले हफ्तों के 22 मामले
 और जुड़े हैं. अभी दिल्ली में संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 412, जिसमें से होम आइसोलेशन में 110 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.028 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 35 केस, कुल आंकड़ा 14,38,211

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 44 मरीज, कुल आंकड़ा 14,12,716

- 24 घंटे में हुए 74,540 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,64,27,826(RTPCR टेस्ट 51,930 एंटीजन 22,610)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 100

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

देश में एक दिन में कोविड-19 के 33,376 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,08,330 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी बढ़कर 3,91,516 पर पहुंच गई है. संक्रमण से 308 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई. देश में 3,91,516 लोगों का अब भी कोविड-19 का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!
Topics mentioned in this article