मांझी की पार्टी HAM ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीतीं थी और वोट शेयर 0.9 प्रतिशत था. मांझी एनडीए गठबंधन में इस बार बीस सीटों की मांग कर रहे हैं ताकि पार्टी को राज्यस्तरीय दर्जा मिल सके. मांझी का प्रभाव मुख्यतः मगध क्षेत्र में है जहां मुशहर जाति की आबादी अधिक और सीटें SC के लिए आरक्षित हैं.