देश में कोरोना का प्रकोप अनियंत्रित हो चुका है. एक दिन में संक्रमण के करीब साढ़े तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन आए अब तक के सर्वाधिक नए मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,29, 811 लोगों का इजाफा हुआ है.
Read Also: 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी बिरदीचंद गोठी ने दी कोरोना वायरस को मात
कोविड-19 का प्रकोप किस कदर घातक हो चुका है, यह इस बात से समझा जा सकता है रविवार लगातार चौथा दिन है जब देश में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले 24 अप्रैल शनिवार को 3 लाख 46 हजार, 23 अप्रैल को 3 लाख 32 हजार और 22 अप्रैल तीन लाख 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. अगर सिर्फ पिछले 8 दिनों के मामलों को जोड़ें तो यह संख्या 21 लाख से ज्यादा हो रही है. वहीं इस महामारी के बीच सिर्फ इस बात से राहत महसूस की जा सकती है कि पिछले 24 घंटों में 2 लाल 17 हजार 113 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 1,40,85,110 हो गई है.
Read Also: छत्तीसगढ़ में 16,731 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, जानें कहां कितने मरीज?
इन सबके बीच देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 14,09,16,417 लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक मिल चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 25,36,612 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है.