एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. नोएडा में बीते चार दिनों में चार स्कूलों में कोरोना के कुल 23 मामले दर्ज किए गए हैं. गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कल एक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्कूल ने हमें सूचित किया कि उन्होंने स्कूल बंद कर दिया है. अब तक पूरे नोएडा में 23 बच्चों को कोरोना हुआ है. उन्होंने बताया कि हमें कुछ स्कूलों ने सूचित नहीं किया है. हमें पता चलेगा तो हम यही सलाह देंगे कि स्कूल बंद कर दिया जाए. अभी घबराने की बात नहीं है. ये रिपोर्ट एक हफ्ते की है. हमारी रैपिड टीमें बच्चों के घरों में जाकर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) कर रही हैं . हम सिर्फ़ symptomatic लोगों की ही टेस्टिंग कर रहे हैं.
हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों के छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है. गाजियाबाद के एक और स्कूल के 10वीं के छात्र की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी . स्कूलों के अधिकारियों ने बताया कि वायरस के संक्रमण की शृंखला को तोड़ने के लिए एहतियाती कदम के रूप में तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है, जबकि नोएडा स्थित स्कूल में एक सप्ताह तक ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई होगी.
भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई मौतों की संख्या भी बढ़ी है. आज जहां 26 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं कल ये संख्या 19 थी.
ये भी पढ़ें-
'UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई...' : रामनवमी पर अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के बाद CM योगी का दावा
कर्नाटक : पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा की मुश्किलें बढ़ीं, ठेकेदार की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
राज ठाकरे का अल्टीमेटम, कहा- 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटे तो...