चीन जाने के लिए लगवाना होगा कोविड-19 का चीनी टीका: चीन

दूतावास ने एक बयान में कहा कि अपने रोजगार कांट्रेक्ट पर आगे काम करने, कामकाज फिर से शुरू करने और अन्य संबंधित गतिविधयों को जारी रखने की इच्छा रखने वाले लोगों की चीन यात्रा के संबंध में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

चीनी दूतावास ने कहा है कि वह उन यात्रियों को वीजा जारी करना शुरू करेगा, जिन्होंने कोविड-19 का चीन निर्मित टीका लगवाया होगा और उनके पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना चाहिए. दूतावास ने एक बयान में कहा कि अपने रोजगार कांट्रेक्ट पर आगे काम करने, कामकाज फिर से शुरू करने और अन्य संबंधित गतिविधयों को जारी रखने की इच्छा रखने वाले लोगों की चीन यात्रा के संबंध में मदद करेगा.

इन बड़े देशों ने AstraZeneca वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

दूतावास ने कुछ खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा, 'एक व्यवस्थित तरीके से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बहाल करने के उद्देश्य से, 15 मार्च से, चीनी दूतावास और भारत में स्थित वाणिज्य दूतावास कोविड-19 का चीन निर्मित टीका लगवा चुके लोगों और इसका प्रमाणपत्र रखने वालों की यात्रा को प्रोत्साहित करने के उपाय कर रहा है.'

"AstraZeneca सुरक्षित, भारत से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनियाभर में हो रही इस्‍तेमाल" : बोरिस जॉनसन

दूतावास ने कहा कि वैध एपेक (एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग) बिजनेस ट्रैवल कार्ड (एबीटीसी) रखने वाले विदेशी नागरिक वैध एबीटीसी के साथ बिजनेस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Obesity: नई महामारी...मोटापा कितनी बड़ी बीमारी? | 5 Ki Baat | NDTV India | World Obesity Day
Topics mentioned in this article