Delhi COVID-19 cases update : 'दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ने की स्थिति को अलार्मिंग नहीं कहा जा सकता लेकिन हम पूरी तरह से सावधान हैं.' यह बात दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान नहीं. जैन ने कहा, महाराष्ट्र में केरल में कई राज्यों में कोरोना के मामले आ रहे हैं उनमें और दिल्ली में फर्क है. महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 10% के आसपास है और दिल्ली में 0.5% के आसपास है. नवम्बर में दिल्ली में पॉजिटिविटी 15% के आसपास चली गई थी और लगातार घटते हुए 5% से नीचे पिछले 3-4 महीने से और 1% से नीचे पिछले दो महीने से है. अभी भी एक परसेंट से नीचे है.'
कोरोना के बढ़ते कहर का असर, महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित
बहरहाल उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से सतर्क हैं. हमने टेस्टिंग बढ़ाई है और 1% से नीचे चल रहे हैं. पूरी निगरानी रखी हुई है.केसों की संख्या 200 से 400 होने को अलार्मिंग नहीं कह सकते क्योंकि कटऑफ 1%, 5%, 15% ही है. हम 5% और 1% से भी नीचे हैं. वैसे हम पूरी तरह से सावधान है. दिल्ली में टेस्ट बहुत ज्यादा हो रहे हैं देश के औसत टेस्ट करें तो दिल्ली में 100 मामले भी नहीं आएंगे. देश मे जितने टेस्ट हो रहे हैं उसे 4 गुना 5 गुना ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं. टेस्टिंग को बहुत ज़्यादा बढ़ाया गया है. दिल्ली में अभी बाकी राज्यों जैसे हालात नहीं हैं.
भारत में कोरोनाकेस अपडेट : कुल COVID-19 केस 1.13 करोड़ पार, पिछले 24 घंटे में 23,285 मामले
मल्टीप्लेक्स में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स (EV) के लिए पार्किंग स्पेस संबंधी सवाल पर जैन ने कहा, दिल्ली में जो बड़ी पार्किंग है उसमें 5% पार्किंग स्पेस रखने का आदेश दिया गया है ताकि जो बड़ी पार्किंग है वहां पर भी लोगों को चार्जिंग की सुविधा मिल सके. जिन जगहों पर भी 100 से ज्यादा पार्किंग कैपेसिटी है उन जगहों पर आदेश दिया गया है. अभी पहले फेज़ में 100 लोकेशन पर 500 चार्जिंग प्वाइंट बनाने का लक्ष्य है. तिहाड़ जेल में मोबाइल बरामद होने के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा कि DG को फौरन जांच के आदेश दिए हैं. जिसकी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी. DG को लिखकर कहा है कि पूरी जांच की जाए और फोन कैसे मिला उस पर जवाब दें.