देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे आ गई है. 21 अप्रैल के बाद पहली बार 3 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 4,106 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. चिंता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी 4,000 के पार बना हुआ है.
संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की तादाद 2 करोड़ 50 लाख (2,49,65,463) के करीब पहुंच गई है. उधर, देश में अब तक 2,74,390 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. देश में संक्रमण दर 17.88 प्रतिशत पर आ गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,78,741 मरीज संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 2,11,74,076 लोग वैश्विक महामारी से जंग जीतने में सफल हुए हैं. बीते 24 घंटे में नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में अच्छी खासी कमी आई है. हालांकि, अब भी देश में 35,16,997 लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक वैक्सीन की 18,29,26,460 डोज लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 6,91,211 डोज भी शामिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 15,73,515 टेस्ट किए गए.
भारत में पिछले सात दिन में आए कोरोना के मामले
16 मई : 3,11170
15 मई : 3,26,098
14 मई : 3,43,144
13 मई : 3,62,727
12 मई : 348421
11 मई : 3,29,942
10 मई : 3,66,161
भारत में बीते 7 दिनों में कोविड से हुई मौतें
16 मई : 4077
15 मई : 3890
14 मई : 4000
13 मई : 4120
12 मई : 4205
11 मई : 3876
10 मई : 3754
वीडियो: गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन