महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,666 नए मामले आये सामने, 66 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गयी है.राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राज्य में अभी तक इस स्वरूप से 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गयी जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गयी है.स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गयी है.राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं. राज्य में रविवार को संक्रमण के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट का कोई नया मामला नहीं आया.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1410 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

अभी तक इस स्वरूप से 3,334 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई में संक्रमण के 536 नए मामले और तीन मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 10,50,455 पर पहुंच गयी और मृतकों की संख्या 16,661 पर पहुंच गयी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने एक बयान में कहा कि दिन के दौरान मिले 82 प्रतिशत मामलों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए.

Covid-19 : भारत में कोरोना के 1.07 लाख नए मामले, 7.42% फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : संक्रमित मरीज 78,03,700, नए मामले 9,666, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,076, मृतकों की संख्या 1,43,074, जांच किए गए नमूनों की संख्या 7,55,54,798 रही.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : मायानगरी में महीनों से नौकरी की तलाश में बेरोजगार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Black Monday: भारतीय शेयर बाजार को तगड़ा इटका | Share Market | Stock Market Today | Sensex | Nifty
Topics mentioned in this article