Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,318 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 541 दिनों में सबसे कम

Coronavirus Cases Today: सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Covid-19 Cases Updates: अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. (फाइल)

Covid-19 : देश में कोरोना मामलों (Corona Cases in India) में काफी कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,318 मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 10,967 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,39,88,797 तक पहुंच गई है. दैनिक मामलों के कम होने और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़ने के कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी काफी कमी आई है. अब देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं. यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं.

देश में रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 98.34 फीसद तक पहुंच गई है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. वहीं देश में सक्रिय मामले अब कुल मामलों का एक फीसद से भी कम बचे हैं. देश में फिलहाल कुल मामलों के 0.31 फीसद सक्रिय मामले बचे हैं. यह मार्च 2020 के बाद देश में सबसे कम हैं. 

कर्नाटक के कोरोना हब बने मेडिकल कॉलेज में 77 और कोरोना पॉजिटिव, 1822 की रिपोर्ट्स का है इंतजार

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.86 फीसद  है. यह पिछले 54 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.88 फीसद तक पहुंच गई है. यह पिछले 13 दिनों से 1 फीसद से नीचे है. 

Advertisement

कोरोना के साउथ अफ्रीका में मिले नए वैरिएंट पर आया केंद्र सरकार का बयान

देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में सामने आए नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से राज्‍य और केंद्र सरकारों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. 

Advertisement

कोरोना के नए वेरिएंट से फैली दहशत, सतर्कता जरूरी

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar | अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं- जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल