Covid-19 : भारत में कोरोना के 7,189 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 579 दिनों में सबसे कम

देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही. अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम 0.22 फीसद रह गए हैं.
नई दिल्‍ली:

Covid-19 : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटे के  दौरान 7,189 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है. एक दिन पहले कोरोना के 6,650 मामले सामने आए थे. वहीं देश में ठीक होने वालों की संख्‍या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही. अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफे और संक्रमण के कम मामले सामने आने के चलते सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 77,032 रह गए हैं. यह पिछले 579 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं. 

देश में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार 8 हजार से कम बने हुए हैं, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 387 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात है कि देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम 0.22 फीसद रह गए हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

साथ ही रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर हो रहा है. देश में फिलहाल कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.40 फीसद है. यह मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. 

Advertisement

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 82 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. यह फिलहाल 0.65 फीसद है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसद है, यह 41 दिनों से 1 फीसद से कम बनी हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Thane में CM Eknath Shinde की वापसी पक्की इस बार? क्या कहती है जनता की आवाज़? | NDTV Election Carnival