महाराष्ट्र में 66 नए लोगों में मिला कोरोना संक्रमण, एक्टिव मामले बढ़कर 325 तक पहुंचे

कोविड मरीजों की संख्या में छिटपुट वृद्धि न केवल महाराष्ट्र में बल्कि अन्य राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने और यात्रा में वृद्धि के कारण मामलों में उछाल की आशंका बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 66 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 325 हो गई है. मंगलवार को सामने आए 66 नए मामलों में सबसे अधिक 31 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा पुणे में 18, ठाणे में 7, पनवेल में 7 और नागपुर में 2 मामले सामने आए हैं.

जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 435 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मामलों में से अकेले 316 केस मुंबई से दर्ज किए गए हैं, जो कि संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है.

इसके अलावा, अब तक 106 मरीजों को कोविड से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या में कुछ कमी आई है. हालांकि, जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 4 मरीजों की कोविड से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन चार मौतों में से एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक सीजर और नेफ्रोटिक सिंड्रोम था, दूसरे को कैंसर, तीसरे को सेरेब्रोवैस्कुलर रोग (स्ट्रोक) के दौरे आ रहे थे, जबकि चौथे को डायबेटिक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन था.

कोविड मरीजों की संख्या में छिटपुट वृद्धि न केवल महाराष्ट्र में बल्कि अन्य राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम बदलने और यात्रा में वृद्धि के कारण मामलों में उछाल की आशंका बनी हुई है.

इसी बीच, स्थिति को देखते हुए कई राज्य अलर्ट पर हैं. कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियाती कदम उठाने की भी बात कही गई है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सरहद पार घमासान, निलाम होगा पाकिस्तान | X-RAY Report With Manogya Loiwal