कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले आए सामने और 3890 की मौत

कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख की संख्या पर पिछले कई दिनों से बने हुए हैं. शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus in India: एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली:

कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख की संख्या पर पिछले कई दिनों से बने हुए हैं. शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के  3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 98 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इस दौरान 3890 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि नए आंकड़ों में एक बार फिर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्य़ादा है. नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 353299 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख के आंकड़े से नीचे सरककर 3673802 हो गई है. 

इस तरह आज के मामले मिलाने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 72 हजार 907 हो गई है तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 4 लाख 32 हजार 898 पहुंच गई है, इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 66 हजार 207 हो गई है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोविड-19 की जांच की भूमिका अहम है, पिछले 24 घंटों में 16,93,093 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसके बाद पॉजिटिविटी दर 19.26 फीसदी दर्ज की गई है. 

साथ ही वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है. आंकड़ों के अनुसार अब तक 18 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 16,93,093 लोगों को कोविड रोधी टीका लगा है, जिसके बाद कुल वैक्सीन लाभार्थी की संख्या 18 करोड़ 4 लाख 57 हजार 579 हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10