कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें और 3,48,421 नए केस आए सामने

देश में जारी कोरोना का प्रकोप फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, रोजाना आने वाले मामलों में जरूर थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus in India: देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी हो गई है
नई दिल्ली:

देश में जारी कोरोना का प्रकोप फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, रोजाना आने वाले मामलों में जरूर थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक बार रिकॉर्ड 4205 मरीजों की मौत हुई, केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,48,421 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. राहत इस बात से महसूस की जा सकती है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 55 हजार 338 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 122 मरीजों की गिरावट देखी गई है लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 37,04,099 बनी हुई है. देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी हो गई है. 

दैनिक मामले अभी 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं लेकिन पिछले दिनों यह संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी. रोजाना के मामला में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार लगातार तीसरा दिन है जब इसमें कमी देखी गई है. सोमवार को जहां 3,29,942 मामले दर्ज किए गए थे तो रविवार को यह संख्या 3,66,161 थी. जबकि शनिवार को 4,03,738 मामले सामने आए थे. 

देश में एक बार फिर कोविड टेस्टों की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है. ICMR के द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 19,83,804 कोविड टेस्ट किए गए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को 19,45,299 लोगों की जांच की गई थी. वैक्सीनेशन अभियान को भी गति देने के प्रयास किए जा रहै हैं. अब तक 17.52 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों के 19,83,804 डोज भी शामिल हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
SRK Birthday: 'Shah Rukh Khan के लिए बचपन से शादी तक इंतजार, लेकिन आज दिल टूट गया'