कोविड-19 : पिछले 24 घंटे में 3,43,144 नए मामले आए सामने और 4000 की मौत

New Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. बीते 24 घंटे में भारत में 3,44,776 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases in India: भारत में एक्टिव केस की संख्या अब भी 37 लाख के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में शुक्रवार को कुछ देखने को मिली है. हालांकि, अब भी नए मामले साढ़े तीन लाख के आसपास बने हुए हैं, जो चिंता का विषय है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,43,144 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान, 4000 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई. नए मामले दर्ज होने के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2 करोड़ 40 लाख के पार चली गई है. मृतकों का आंकड़ा 2.62 लाख के ऊपर पहुंच गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. बीते 24 घंटे में 3,44,776 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक 20079599 (दो करोड़ से ज्यादा) मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल, अब भी देश में 37,04,893 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

संक्रमण की दर की बात की जाए तो पॉजिटिविटी रेट 18.29 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में 18.75 लाख टेस्ट किए गए हैं. वहीं, अब तक कोरोना वैक्सीन की 17,92,98,584 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में  दिए गए 20,27,162 खुराक भी शामिल हैं. 

Advertisement

भारत में पिछले सात दिनों में आए कोरोना के मामले

13 मई : 3,62,727

12 मई : 348421

11 मई : 3,29,942

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 मई : 414188

पिछले सात दिन में कोविड-19 से हुईं मौतें
13 मई : 4120

12 मई : 4205

11 मई : 3876

10 मई : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

7 मई : 3915

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10