पिछले 24 घंटों में भारत में Covid-19 के 19,673 नए मामले दर्ज, 45 लोगों ने संक्रमण से गंवाई जान

भारत में कोविड-19 के 1,43,676 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 19,336 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रतिकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के 19,673 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई हैं. वहीं इस दौरान 45 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. अब तक भारत में कुल 5,26,357 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

सक्रिय मामलों की बात करें तो अभी भारत में कोविड-19 के 1,43,676 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 19,336 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल  4,33,49,778 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. अभी देश में रिकवरी रेट 98.48 फीसदी है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.88 फीसदी दर्ज की गई है.

दिल्ली में कोविड के 1,333 नये मामले , महाराष्ट्र में संक्रमण से 4 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 204.25 करोड़ पार कर चुका है. वहीं, 12-14 आयु वर्ग के 3.90 करोड़ बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है.

मध्य प्रदेश के सागर में एक ही सुई से 40 लोगों को लगाया कोरोना का टीका, मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article