भारत में Covid-19 के 15,815 नए मामले दर्ज, दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटे में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत में अभी कोरोना रिकवरी दर 98.54 फीसदी है.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 15,815 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,39,372 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की बात करें तो 20,018 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 4,35,93,112 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. हालांकि, अभी देश में संक्रमण के 1,19,264 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 68 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. कुल 5,26,996 लोग कोविड-19 संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारत में अभी रिकवरी दर 98.54 फीसदी है तो दैनिक संक्रमण दर 4.36 फीसदी है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 फीसदी है. 

दिल्‍ली में कोरोना का खौफ : 24 घंटों में आए 2136 नए मामले, 10 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में एक हजार से ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में 2,136, कर्नाटक में 2,032, महाराष्ट्र में 1,975, केरल में 1,120 और उत्तर प्रदेश में 993 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मौत की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 24, दिल्ली में 10, महाराष्ट्र और कर्नाटक में 5-5 लोगों की कोरोना वायरस से मौत दर्ज की गई हैं.

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सार्वजनिक स्‍थलों पर मास्‍क न पहनने पर अब लगेगा ₹ 500 का जुर्माना

पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं. अब तक पूरे देश में 207.71 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. वहीं, अभी तक कुल 87.99 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटे में 3,62,802 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है.

कोविड वर्किंग ग्रुप के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा, '99 प्रतिशत से ज्यादा कोविड बेड खाली हैं'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India
Topics mentioned in this article