पिछले 46 दिनों में COVID-19 के सबसे कम मामले, लगातार 17वें दिन नए केस से ज्यादा रिकवरी

New Covid-19 Cases: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार छठा दिन है जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड की गई है. देशभर में फिलहाल कुल 21,14508 ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 276309 लोग कोकोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 46 दिनों में COVID-19 के सबसे कम मामले, लगातार 17वें दिन नए केस से ज्यादा रिकवरी
Coronavirus Cases in Last 24hrs: देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण (COVID-19) के 1,65,553 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 3,460 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 78 लाख 94 हजार 800 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार छठा दिन है जब देश में संक्रमण की दर (Positivity Rate) 10 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड की गई है.

देशभर में फिलहाल कुल 21,14508 ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 276309 लोग कोकोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 30,35,749 लोगों को टीका लगाए गए हैं. अब तक देशभर में कुल 21,20,66,614 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

कोविड-19 से जान गंवाने वालों के आश्रितों के लिए सरकार ने की पेंशन योजना की घोषणा

देश में फिलहाल 8.02 फीसदी पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है जो पिछले छह दिनों में 10 फीसदी से नीचे चल रहा है. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 20,63,839 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है.

बता दें कि पिछले 46 दिनों में COVID-19 के सबसे कम मामले आज (रविवार, 30 मई) आए हैं. इसके अलावा यह लगातार 17वां दिन है, जब नए केस से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या है.

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: आज अंतिम दर्शन... कल अंतिम संस्कार, याद रहेगा मनमोहन का महान योगदान