कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंघल को 8 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा

राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने नीरज सिंघल को 8 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नीरज सिंघल को वैकेशन स्पेशल जज CBI राजेश कुमार गोयल की अदालत में पेश किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीरज सिंघल को 9 जून को ED ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया था.

56 हज़ार करोड़ बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर व MD नीरज सिंघल को राउज़ एवेन्यु कोर्ट में पेश किया गया. नीरज सिंघल की ED हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने नीरज सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की. जिसके बाद राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने नीरज सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेजा.

राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर व MD नीरज सिंघल को 8 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नीरज सिंघल को वैकेशन स्पेशल जज CBI राजेश कुमार गोयल की अदालत में पेश किया था. नीरज सिंघल को 9 जून को ED ने 56 हजार करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें : भीड़ ने मणिपुर के मंत्री का गोदाम फूंका, घर जलाने की भी कोशिश की

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में ‘बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखी

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10
Topics mentioned in this article