अदालत ने बैंक से मुथुरामलिंगम थेवर का सोने का कवच जिला राजस्व अधिकारी को सौंपने को कहा

थेवर की प्रतिमा का सोने का यह कचव दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 2014 में अन्नाद्रमुक की ओर से भेंट किया था. थेवर समुदाय के लोग हर साल उनकी जयंती पर भव्य आयोजन करते हैं. थेवर की जयंती पर उनके गांव में हर साल उनकी प्रतिमा को यह सोने का कवच पहनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

मदुरै. मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने बुधवार को बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 30 अक्टूबर को मनाए जाने वाले वार्षिक ‘थेवर जयंती' कार्यक्रम से पहले स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंगम थेवर की प्रतिमा का सोने का कवच रामनाथपुरम जिला राजस्व अधिकारी को सौंप दें.

थेवर की प्रतिमा का सोने का यह कचव दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने 2014 में अन्नाद्रमुक की ओर से भेंट किया था. थेवर समुदाय के लोग हर साल उनकी जयंती पर भव्य आयोजन करते हैं. थेवर की जयंती पर उनके गांव में हर साल उनकी प्रतिमा को यह सोने का कवच पहनाया जाता है.

पसुम्पोन गांव में ‘थेवर जयंती' के लिए अदालत के निर्देश का अनुरोध करने वाली अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष डिंडीगुल सी. श्रीनिवास की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति भवानी सुबारोयन ने बैंक को आदेश दिया कि वह कचव जिला राजस्व अधिकारी को सौंप दे, और उसे प्रतिमा को पहनाया जाए.

अन्नाद्रमुक में फिलहाल नेतृत्व को लेकर तनातनी चल रही है, पार्टी के अंतरिम प्रमुख के. पलानीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम पार्टी पर नियंत्रण को लेकर कानूनी लड़ाई में अटके हुए हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने फिर किया Ceasefire का उल्लंघन, हमले में 22 की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article