दिल्ली में वाहन चोरी के 30 मामलों में शामिल दंपति गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पांच अप्रैल को एक दोपहिया वाहन की चोरी के संबंध में विकासपुरी पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के 30 मामलों में कथित तौर पर शामिल एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपियों की पहचान पहाड़गंज इलाके के निवासी मनिंदर कौर (23) और प्रशांत (25) के रूप में हुई है.

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पांच अप्रैल को एक दोपहिया वाहन की चोरी के संबंध में विकासपुरी पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उन्होंने बताया कि इसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई.

पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘ पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. टीम ने महिला (कौर) की पहचान की और उसे पकड़ लिया. ''उन्होंने बताया कि कौर ने बाद में खुलासा किया कि उसका पति प्रशांत भी चोरी में शामिल था.

पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने कहा, ‘‘ पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह जोड़ा पहले भी इसी तरह के 30 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. ''उन्होंने कहा कि कौर कथित तौर पर 30 मामलों में से सात में शामिल थीं और उसके पति का नाम 23 मामलों में था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur से Kashi पहुंचा Poster War, CM Yogi का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon