सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर भारत ने अपनी खुद की वैक्सीन ईज़ाद कर ली है. आने वाले कुछ महीनों में सर्वाइकल कैंसर की ये वैक्सीन नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल कर ली जाएगी, इसकी कीमत 200 से 400 रुपये के बीच होगी. इससे पहले अब तक दुनिया में इस बीमारी से बचाव के दो ही कंपनियों के टीके मौजूद हैं. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की 10 साल की कोशिश कामयाब हुई. महिलाओं में होने वाला सर्वाइकल कैंसर का स्वदेशी टीका बनकर तैयार है. जल्द ही ये टीका राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया जाएगा.
इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, मंत्री ने कहा कि नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम एक लगातार जारी प्रक्रिया है. पहले जो जो मौजूद वैक्सीन थे उनको राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया था. अब आगे इसको भी शामिल किया जाएगा. अगले दो साल में इस टीके के 200 मिलियन डोज तैयार किए जाएंगे और इसकी बाजार में मौजूद बाकी टीकों से कम कीमत होगी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कुछ महीनों में हम टीका को लॉन्च करेंगे. कीमत 200 - 400 रु के बीच रहने की संभावना है पर इसका फैसला मंत्रालय से बात करेंगे आगे आने वाले वक्त में करेंगे. ये टीका 9 से 26 साल के युवा और युवतियों को दिया जा सकता है.
सर्वाइकल कैंसर से जुड़े खास तथ्य
- 95% से ज़्यादा सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से होता है.
- भारत में महिलाओं में होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर दूसरे नंबर पर है.
- भारत में 15 साल या इससे ऊपर के 48 करोड़ 35 लाख महिलाएं हैं जिनको इस बीमारी का खतरा है.
एम्स की gynae विभाग की प्रमुख डॉक्टर नीरजा बाटला ने बताया कि वैसे तो इसका लाइसेंस बहुत ब्रॉड है 9 से लेकर 45 साल तक, लेकिन हम emphasize करते हैं कि कोशिश ये की जाए कि युवा लड़कियों को लगाई जाए. इसका कारण है कि ये एक वायरस के द्वारा होता है जो कि लड़कियों में अमूमन शादी के बाद इन्फेक्शन होने से 80% महिलाओं को हो ही जाता है लिहाजा इसको रोका जा सके.
* NIA ने आतंकी दाऊद इब्राहिम पर रखा 25 लाख का इनाम, नई तस्वीर भी की जारी
* "युवाओं के लिए WIFE का अर्थ हो गया है - चिंता, हमेशा के लिए आमंत्रित..." : कोर्ट ने तलाक की अर्ज़ी की खारिज
* नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर बिठा लेने का KCR का VIDEO हो रहा वायरल
भारत के मोस्ट वांटेड Dawood Ibrahim पर NIA ने रखा 25 लाख का इनाम