"उन्हें सही तरीके से विदाई भी न दे सकी”: अपनी दादी की मौत पर फिल्म 'काली' की प्रोड्यूसर ने कहा

विवादों में फंसी फिल्म 'काली' की निर्माता लीना मणिमेकलई ने कहा है कि वो अपनी दादी को अन्तिम समय में देख भी नहीं पाई. लीना ने कहा कि भारत सरकार उन्हें अपराधी मानती है . एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए "लुक आउट सर्कुलर" भी जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
"मुझे समझ में नहीं आता कि मैं जिंदा क्यों हूं जब मैं उसे विदाई भी नहीं दे सकती," लीना ने कहा.
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने आरोप लगाया है कि वो अपनी दादी को अन्तिम समय में देख नहीं सकी क्योंकि वो कनाडा के टोरंटो शहर में फंसी रह गई और भारत सरकार उसे अपराधी मानती है. लीना की दादी की मृत्यु हाल ही में हुई है. गौरतलब है कि, पिछले महीने उन्होंने अपने डाक्युमेंट्री का पोस्टर रिलीज किया था जो काफी विवादों में रहा था. उस पोस्टर में देवी काली को दिखाने के तौर-तरीके पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप के तहत पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. 

"अव्वा, मेरी दादी राजेश्वरी ने सांस लेना बंद कर दिया. मुझे समझ में नहीं आता कि मैं जिंदा क्यों हूं जब मैं उसे विदाई भी नहीं दे सकती. मैं टोरंटो में फंस गई हूं क्योंकि मैं भारत सरकार के अनुसार "अपराधी" हूं. भारत सरकार ने मेरे खिलाफ नौ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए हैं. इतना ही नहीं  मुझे हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार करने के लिए "लुक आउट सर्कुलर" भी जारी किया गया है और वो सब महज एक पोस्टर के लिए,” उसने अपनी दादी के साथ एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की है जिसमें दोनों मुस्कुरा रही हैं.

मणिमेकलई ने कहा कि ये तस्वीर उसने कनाडा निकलने से पहले ली थी. उस समय मणिमेकलई ने अपनी थीसिस फिल्म 'कथाड़ी' के लिए अपनी दादी का इंटरव्यू लिया था.

मणिमेकलई ने कहा, "उसने मेरे स्नातक की डिग्री समारोह और मेरी थीसिस फिल्म के प्रीमियर में भाग लेने का वादा किया था. लेकिन नीयति को यह मंजूर नहीं थी.”

Advertisement

फिल्म निर्माता ने आगे कहा कि उनकी दिवंगत दादी ने तीन दिन पहले उसकी मां को कहा था कि वह सारे मामलों में जीत हासिल करेंगी. "उसने अपने आखिरी वीडियो कॉल में "लव यू, मुह" फुसफुसाया. शायद मैं उसकी इच्छा को जीने के लिए जीवित हूं. मैं काली हूं. मेरी अव्वा काली की मां है. हमें हराया जा सकता है लेकिन बर्बाद नहीं किया जा सकता है, "उसने कहा.

Advertisement

तमिलनाडु के मदुरै में पैदा हुई और टोरंटो में रहने वाली लीना मणिमेकलई ने पिछले महीने की शुरुआत में अपनी फिल्म का पोस्टर साझा किया था. पोस्टर में देवी काली के वेश में एक महिला को धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है.

Advertisement

दिल्ली की एक अदालत अगले 29 अगस्त को उनके डाक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'