दिल्ली: कोरोना मरीज के लिए मसीहा बनी वसंत विहार थाने की पुलिस, 10 मिनट में पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर

दिल्ली के वसंत विहार थाने क्षेत्र के CPWD कॉलोनी में वसंत विहार थाने की पुलिस ने एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज़ के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
वसंत विहार थाने की पुलिस ने कोरोना मरीज को 10 मिनट में पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी भी देखी गई. कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल समय में दिल्ली पुलिस भी लोगों की मदद कर रही है. 

दिल्ली के वसंत विहार थाने क्षेत्र के CPWD कॉलोनी में वसंत विहार थाने की पुलिस ने एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज़ की मदद की. दरअसल, कोरोना के मरीज़ को ऑक्सीजन सिलेंडर की काफी जरूरत थी. इस मुश्किल समय में महज 10 मिनट के अंदर वसंत विहार थाने की पुलिस की टीम ने युवक के घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया. मदद का काम वसंत विहार थाने के एसएचओ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार एएसआई कौशल, हेड कांस्टेबल श्रीकांत और कांस्टेबल कमलेश द्वारा किया गया.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है. बीते 10 दिनों से वह अपने घर में आइसोलेट हैं, लेकिन अचानक से उनका ऑक्सीजन लेवल 90 तक पहुंच गया था, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की सख्त जरूरत थी. इसको लेकर उन्होंने वसंत विहार थाने के एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता को फोन कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने एएसआई कौशल को उनकी टीम के साथ जिम्मेदारी दी कि वह ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीज़ के घर पर पहुंचाएं.

महज 10 मिनट के अंदर ही एएसआई कौशल शर्मा अपनी टीम के साथ सीपीडब्ल्यूडी में स्थित कोरोना संक्रमित मरीज़ के घर में पहुंच गए, जहां पर मरीज़ के परिजन को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया. पुलिस ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना संक्रमित मरीज़ के घर में दिए, जरूरत के समय में मदद मिलने पर युवक के परिजन काफी खुश हैं और उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उनकी काफी मदद की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस वाकई काफी मददगार है और भगवान के समान हैं.

इस मामले पर एएसआई कौशल ने बताया कि दिल्ली पुलिस का कर्तव्य है कि वह लोगों की मदद करें और इस कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है.  यह हमारा सौभाग्य है कि इस तरह के कार्य करने का मौका मिल रहा है और बाकी सब भगवान के हाथ में है. हम तो सिर्फ मदद करने वाले हैं.

इस पूरे मामले पर परिवार का कहना है कि दिल्ली पुलिस काफी अच्छी पुलिस साबित हुई है. संक्रमित व्यक्ति के परिजनों ने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि अगर उन्हें आगे भी किसी भी चीज़ की जरूरत पड़ती है तो वह सदैव उनकी सेवा में तत्पर रहेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article