Coronavirus Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले, 47 लोगों ने गंवाई जान

विभागिय आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वैक्सीन की 18,92,969 खुराक दी गई है, जिससे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,99,47,34,994 पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रोजाना संक्रमण के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. बीते 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो देशभर में कोरोना संक्रमण के 20,038 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान विभिन्न राज्यों में कुल 47 लोगों ने संक्रमण के कारण जान गंवाई है. फिलहाल देश में कोरोना के 1,39,073 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित होने की संभावना 4.44 प्रतिशत है. 

पिछले 24 घंटे के दौरान 4,50,820 टेस्ट

विभागिय आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से बचाव के लिए बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वैक्सीन की 18,92,969 खुराक दी गई है, जिससे देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,99,47,34,994 पहुंच गया है. इधर, कोरोना के नए मामले चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटे के दौरान 4,50,820 टेस्ट किए हैं, जिससे कुल टेस्ट की संख्या 86.86 करोड़ पहुंच गई है. वहीं. इस दौरान 16,994 लोगों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4,30,45,350 हो गई है. रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है. 

नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल

गौरतलब है कि गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. कुल 20,139 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 28 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई थी. अब तक कुल 525,597 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें -
-- 'कानून का समर्थन नहीं करुंगा', जनसंख्या कानून की मांग पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

-- केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला पहला राज्य बना, सीएम पी विजयन ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview
Topics mentioned in this article