कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 9 फीसदी बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1,335 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1918 लोग ठीक हुए. इस वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,490,922 हो गई है. वहीं एक दिन में इसकी वजह से 52 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1918 लोग ठीक हुए.. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेटदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 43, 025,775 हो गई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 13,678 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1918 लोग ठीक हुए. इस वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,490,922 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई. वहीं कोरोना से देश में मरने वालों की कुल संख्या 521,181 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,57,917 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,84,31,89,377 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,74,024 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,783 तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 तमिलनाडु में 35 और जम्मू-कश्मीर में 17 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 219 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,25,339 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 902 है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार- कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,64,970 हो गई है. जबकि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की तादाद 26,152 है. बीते दिन 23,094 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. 

Advertisement

Corona पॉज़िटिव हुए Israel के PM Bennett, बिना Mask, अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई थी मुलाक़ात

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,53,737 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या 4,750 है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 151 है. अब तक 4,48,836 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court