कोरोनावायरस अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 43, 025,775 हो गई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 13,678 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1918 लोग ठीक हुए. इस वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,490,922 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई. वहीं कोरोना से देश में मरने वालों की कुल संख्या 521,181 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,57,917 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,84,31,89,377 वैक्सीनेशन हो चुका है.
Koo App#COVID19 UPDATE ➡️184.31 cr vaccine doses have been administered so far ➡️India's Active caseload currently stands at 13,672 ➡️Recovery Rate currently at 98.76% ➡️6,06,036 tests conducted in the last 24 hours Read: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1812171- PIB India (@PIB_India) 1 Apr 2022
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,74,024 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,783 तक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 तमिलनाडु में 35 और जम्मू-कश्मीर में 17 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 219 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,25,339 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 902 है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार- कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 18,64,970 हो गई है. जबकि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की तादाद 26,152 है. बीते दिन 23,094 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
Corona पॉज़िटिव हुए Israel के PM Bennett, बिना Mask, अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई थी मुलाक़ात
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,53,737 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या 4,750 है. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 151 है. अब तक 4,48,836 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.