कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 2,876 मामले

Coronavirus Cases India Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 98 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 16 हजार 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases India Updates: फिलहाल देशभर में 32, 811 एक्टिव केस हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 2876 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में  कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 29 लाख, 98 हजार 938 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 98 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 16 हजार 72 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में केरल के 54 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार से भी नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 32, 811 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है.

12 से 14 वर्ष के बच्‍चों को आज से लगेगा Corbevax टीका, जानें रजिस्‍ट्रेशन और डोज के अंतर से जुड़ी जरूरी बातें..

पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3884  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 24 लाख, 50 हजार, 55 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.38 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 0.44 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 78.05 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 7,52,818 सैंपल की जांच की गई है.  

Advertisement

कोरोना के कारण युगांडा के बाद, भारत में सबसे लंबे समय तक बंद रहे स्कूल: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,80,60,93,107 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 18,92,143 खुराक लोगों को दी गई है.

वीडियो: आज सुबह की सुर्खियां : 16 मार्च, 2022

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic