कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 18.3 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में लगातार गिरावट जारी है और  पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान 929 लोग इससे सही हुए हैं. देश में इस समय रिकवरी रेट 98.76% है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारत में COVID-19 केसों में 18.3 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में लगातार गिरावट जारी है और पिछले 24 घंटे में 861 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के मामलों में 18.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस अवधि में 929 लोग कोरोना से सही हुए हैं. देश में इस समय रिकवरी रेट 98.76% है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय केसों की संख्या वर्तमान में 11,058 रहे गई है.

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,03,383 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.32% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.23% है. अब तक 79.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,71,211 कोरोना टेस्ट किए गए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की  2,44,870 वैक्सीनेशन लगाई गई है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,85,74,18,827  लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement

कोरोना से उभर रहे हैं

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कल कोरोना पर बात करते हुए कहा था कि कोरोनावायरस (coronavirus) दूर नहीं हुआ है और फिर से उभर रहा है. महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखे.  मोदी ने कहा, ये कोई नहीं जानता कि ये  'बहुरूपिया' COVID-19 कब फिर से उभरेगा.  इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिये टीकों की लगभग 185 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. ये जनता के समर्थन के कारण संभव हुआ है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा "कोरोना (महामारी) एक बड़ा संकट था. और हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह संकट खत्म हो गया है.  यह एक विराम हो सकता है. लेकिन हम कभी नहीं जानते कि यह कब फिर से प्रकट होगा.

Advertisement

चीन में बेकाबू हुआ कोरोना

शंघाई में सख्त लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं. शंघाई में रविवार को रिकॉर्ड 25 हजार के करीब कोरोना केस दर्ज किए गए. कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर के बाद शंघाई में यह तबाही मची है. शंघाई में पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई के मानखुर्द में गाड़ियों में तोड़फोड़, इलाके की बढ़ाई गई सुरक्षा


Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: महाकुंभ मेले में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कई टेंट जलकर खाक