देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,675 मामले सामने आए है. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,31,40,068 तक पहुंच गई है. कल के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में 17 फीसदी कमी दर्ज की गई है. कल कोरोना के 2022 मामले सामने आए थे. वहीं कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 31 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,490 तक पहुंच गया है.
Koo App#COVID19 Updates 💠Over 3.30 cr 1st dose vaccines administered for age group 12-14 years 💠India's active caseload currently stands at 14,841 💠1,675 new cases reported in the last 24 hours https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1827812 #IndiaFightsCorona #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 24 May 2022
साथ ही देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में सिर्फ 9 का इजाफा हुआ है. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 14,841 रह गई है. यह कुल मामलों का 0.03 फीसदी है.
साथ ही कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. कोरोना से 24 घंटे के दौरान 1,635 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं. ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,00,737 तक पहुंच गई है.
"हम जानते हैं कि क्या गलत हुआ": वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला की नई पिच
राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्सीन की डोज दी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 13, 76, 878 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है, जिसके बाद देश में अब तक वैक्सीन की कुल 1,92,52,70,955 डोज लोगों को दी जा चुकी है.
सऊदी अरब में फिर बढ़ें कोरोना के मामले, भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
कोविड-19 से अब लोग पहले की अपेक्षा कम संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के चलते रिकवरी रेट में काफी इजाफा हुआ है. रिकवरी रेट 98.75 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की दर 1.22 फीसदी है.
कोरोना भी कम नहीं कर पाया हौसला, अपनों को खोकर भी कामयाब है जिंदगी