कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 17 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 1,675 मामले

देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,675 मामले सामने आए है. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में 17 फीसदी कमी दर्ज की गई है. वहीं कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 31 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 17 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 1,675 मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में सिर्फ 9 का इजाफा हुआ है. (फाइल)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलों (Corona Cases in India) में कमी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 1,675 मामले सामने आए है. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या 4,31,40,068 तक पहुंच गई है. कल के मुकाबले कोरोना के दैनिक मामलों में 17 फीसदी कमी दर्ज की गई है. कल कोरोना के 2022 मामले सामने आए थे. वहीं कोविड-19 महामारी से पिछले 24 घंटे में 31 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,490 तक पहुंच गया है.

साथ ही देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में सिर्फ 9 का इजाफा हुआ है. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्‍या 14,841 रह गई है. यह कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. 

Advertisement

साथ ही कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा जारी है. कोरोना से 24 घंटे के दौरान 1,635 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं. ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,26,00,737 तक पहुंच गई है. 

Advertisement

"हम जानते हैं कि क्या गलत हुआ": वैक्सीन निर्माता अदार पूनावाला की नई पिच

राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्‍सीन की डोज दी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 13, 76, 878 लोगों को कोरोना की डोज दी गई है, जिसके बाद देश में अब तक वैक्‍सीन की कुल 1,92,52,70,955 डोज लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement

सऊदी अरब में फिर बढ़ें कोरोना के मामले, भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

कोविड-19 से अब लोग पहले की अपेक्षा कम संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्‍या के चलते रिकवरी रेट में काफी इजाफा हुआ है. रिकवरी रेट 98.75 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की दर 1.22 फीसदी है. 

Advertisement

कोरोना भी कम नहीं कर पाया हौसला, अपनों को खोकर भी कामयाब है जिंदगी

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article