Coronavirus Upadtes : देशभर में कोरोना के 3,962 नए मामले आए सामने, 2 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक

Corona In India : देश में बीते 24 घंटे को दौरान कोविड के 3,962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 4,041 मुकाबले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो 24 घंटे के दौरान फिर से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Covid In India : कोरोना के मामलों में आई गिरावट
नई दिल्ली:

Corona In India : देश में बीते 24 घंटे को दौरान कोविड के 3,962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 4,041 मुकाबले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो 24 घंटे के दौरान फिर से कोरोना के मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ देश का सक्रिय केसलोड भी बढ़कर 22,416 हो गया, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में 2,697 मरीज कोरोना से ठीक हुए. जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,26,25,454 हो गई.  देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर में 0.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.77 प्रतिशत रही. देश भर में 24 घंटे के दौरान कुल 4,45,814 परीक्षण किए गए. जिससे कुल संख्या बढ़कर 85,22,09,788 करोड़ तक पहुंच गई.

आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई.  देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: "रेप कल्चर को दे रहे बढ़ावा": बॉडी स्प्रे Layer'r Shot के ऐड को देख कंपनी पर भड़के लोग

Advertisement

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

VIDEO: कानपुर हिंसा में अब तक 35 लोग गिरफ्तार, दंगाइयों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोज़र | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics | MVA में आई दरार? Waqf Bill पर क्या बोल गए Uddhav Thackeray? | City Centre