भारत में पिछले 24 घंटे में 6,984 नए COVID-19 केस, कल से 20.7 प्रतिशत ज़्यादा

Coronavirus Updates : भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 6,984 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 20.7 प्रतिशत ज़्यादा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases : भारत में कोरोना के लगभग 7 हजार नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में बुधवार यानी 15 दिसंबर, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 6,984 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि कल के मामलों से 20.7 प्रतिशत ज़्यादा हैं. बता दें कि मंगलवार को 5,784 नए केस दर्ज किए गए थे. ये केस 571 दिनों में एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे कम कोरोना के नए केस थे. अगर मौतों की बात करें तो बुधवार की सुबह तक पिछले एक दिन में कोविड संक्रमण से कुल 247 मौतें हुई हैं. कल मौतों की संख्या 252 थी. 

अगर सक्रिय मरीजों की बात करें तो देश में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार से कम चल रही है. मार्च, 2020 के बाद से देश में कोविड के एक्टिव केस कुल मामलों के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर हैं. 

Covid-19 पर ताजा आंकड़े

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड के 6,984 नए मामले सामने आए हैं.

- पिछले एक दिन में 247 मौतें हुई हैं. 

- भारत का एक्टिव केसलोड 87,562 पर है.

- एक्टिव केस कुल केस के मुकाबले 1 फीसदी से भी कम हैं. ये दर वर्तमान में 0.25% पर है, जोकि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है. 

- रिकवरी रेट 98.38% पर है, जोकि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है.

- पिछले एक दिन में 8,168 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 3,41,46,931 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59% पर है, जोकि पिछले 72 दिनों से 2% के नीचे बना हुआ है.

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.67% पर है, जोकि पिछले 31 दिनों से 1% के नीचे चल रहा है.

- अबतक देश में वैक्सीन के 134.61 करोड़ डोज़ दिए जा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case में NIA को बड़ी कामयाबी, फिदायीन हमलावर उमर का सहयोगी गिरफ्तार | Breaking News
Topics mentioned in this article