कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 4,575 नए COVID-19 केस, कल से 14.6 फीसदी ज़्यादा

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले 14.6 फीसदी ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 46, 962 हो गई है
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus News) के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल के मुकाबले 14.6 फीसदी ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ताजा मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 46, 962 हो गई है. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 145 लोगों की मौत हुई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं कोरोना वायरस से अभी तक कुल 515,355 लोग अपनी जान गवा चुके हैं.

7 हजार से अधिक लोग हुए सही

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 7, 416 लोग सही हुए हैं और इस अवधि में रिकवरी रेट 98.69% दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 42,413,566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं देश में अभी तक इस वायरस से कुल 42, 975,883 ग्रस्त हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- कोरोना के मामूली लक्षण से भी सिकुड़ सकता है दिमाग, रिसर्च में हुआ खुलासा

तेजी से लग रही है वैक्सीन

 राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में देश में 18,69,103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कल कोरोना वायरस के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे. जबकि इस अवधि में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी. जबकि सही हुए लोगों की संख्या 9,620 दर्ज की गई थी. 

Featured Video Of The Day
Parliament: Nishikant Dubey का Rahul के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का आरोप, Om Birla को भेजा Notice