Covid-19 : भारत में कोरोना केसों में 22.5% का उछाल, पिछले 24 घंटे में 33,750 नए मामले

कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 481,893 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 145,582 पहुंच गई है.

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में 22.5 फीसदी का उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 33,750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,922,882 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 145,582 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,846 लोगों ने कोरोना को मात दी है, अब तक कोरोना से कुल 34,295,407 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है.

वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से कुल 481,893 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो भारत में इसके मरीजों की कुल संख्या 1700 पहुंच गई है. रविवार को ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1525 थी. वहीं इस वैरिएंट से 639 मरीज ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के 510 मरीज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां पर कुल 351 मामले दर्ज किए गए हैं. 

भारत कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को कम तो नहीं आंक रहा?

Topics mentioned in this article