भारत में पिछले 24 घंटे में 11,919 नए COVID-19 केस, कल से 16.9 प्रतिशत ज़्यादा

Coronavirus Cases Today: पिछले 24 घंटे में 11, 242 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 33,885, 132 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 462,623 लोगों की मौत हुई है.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in India : देश में कोरोना से एक दिन में 470 लोगों की मौत हुई
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 34,478,517 केस आ चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 128,762 है. पिछले 24 घंटे में 11, 242 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,885, 132 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 462,623 लोगों की मौत हुई है.  पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन  हो चुका है.रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है.

दिल्ली में एक दिन में सामने आए 44 नए केस
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Coronavirus Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है. होम आइसोलेशन में 144 मरीज मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. 

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए तमाम प्रतिबंध हटाए
मध्‍यप्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्‍काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. सरकार ने प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'कोविड 19 महामारी के समस्त प्रतिबंध  हटाए जा रहे हैं. समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे. साथ ही नाईट कर्फ्यू को भी खत्‍म करने का फैसला किया गया है. मुख्‍यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म 'कू' पर इससे जुड़ा पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने कहा, 'COVID19 संकट क चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है. कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है. अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?