भारत में पिछले 24 घंटे में 10,197 नए COVID-19 केस, कल से 15 फीसदी ज़्यादा

Coronavirus Cases Today: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है जो कि पिछले 527 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.82% है जो कि पिछले 44 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in India : पिछले 24 घंटे में 67,82,042 वैक्सीनेशन हो चुका है
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 10,197 नए केस सामनेआए और 301 लोगों की मौत हुई. रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.28% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 12,134 लोग कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,73,890 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,555 है जो कि पिछले 527 दिनों में सबसे कम है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.82% है जो कि पिछले 44 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.96% है जो कि पिछले 54 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 67,82,042
 वैक्सीनेशन हो चुका है. अब तक कुल  1,13,68,79,685 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

दिल्ली में एक दिन में सामने आए 44 नए केस
 दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले मंगलवार को सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 357 है. होम आइसोलेशन में 156 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रह गई है.  रिकवरी दर 98.23 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 44 केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना के कुल केस 14,40,484 तक पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र में 75 लाख ने समय पर नहीं ली है कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
मुंबई में 100% योग्य आबादी को टीके की पहली डोज मिल चुकी है. शहर में कोविड टीकाकरण (COVID-19 Vaccination) की शुरुआत 10 सेंटरों से हुई थी, लेकिन अब करीब 460 निजी और सार्वजनिक वैक्सिनेशन सेंटर हैं. केंद्रों पर अब लोगों की भीड़ नहीं दिखती, ज्यादातर निजी सेंटर खाली पड़े हैं. उधर वैक्सीन की एक्सपायरी नजदीक होने के कारण निजी अस्पताल डिस्काउंट में दूसरे सेंटरों को वैक्सीन दे रहे हैं. मुंबई के ज्यादातर वैक्सिनेशन सेंटर खाली पड़े हैं. आलम यह है कि निजी अस्पतालों में करोड़ों की वैक्सीन पड़ी है. इस स्टॉक को निकालने के लिए अस्पताल बल्कि खरीद पर 10 से 30% डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं. कई अस्पतालों ने तो इन्हें वापस करने के लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क भी साधा है, पर अस्पताल कह रहे हैं कि सरकार और कंपनियों की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: सीजफायर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान