भारत में पिछले 24 घंटे में 7,974 नए COVID-19 केस, कल से 14.2 फीसदी ज़्यादा

India Coronavirus Updates : भारत में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 7,974 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि बुधवार के डेली मामलों से 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : भारत में गुरुवार यानी 16 दिसंबर, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 7,974 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि बुधवार के डेली मामलों से 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. वहीं, मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को जहां एक दिन में 247 मौतें हुई थीं, वहीं, गुरुवार की सुबह 343 मौतें दर्ज हुई हैं. मंगलवार की सुबह एक दिन में मौतों की संख्या 252 थी.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के बीच कोविड के मामलों में वृद्धि होना चिंताजनक है. फिलहाल देश में ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं, जहां कुल 32 मरीज मिले हैं.

कोरोना के ताजा आंकड़े

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देश में एक घंटे में 7,974 नए केस सामने आए हैं.

- एक दिन में कुल 343 मौतें हुई हैं.

- फिलहाल देश का एक्टिव केस लोड 87,245 पर है.

- संक्रमण के कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केस इनका 1 फीसदी से कम हैं. फिलहाल यह 0.25% पर है,जोकि मार्च, 2020 के बाद सबसे कम है.

- रिकवरी रेट मार्च, 2020 के बाद 98.38% पर सबसे ऊंचे स्तर पर है.

- 24 घंटे में 7,948 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके साथ इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,41,54,879हो गई है.

- डेली पॉजिटिविटी रेट 0.57% पर है, जोकि पिछले 73 दिनों से 2 फीसदी से नीचे है.

- वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.64% पर है, जोकि 32 दिनों से 1 फीसदी के नीचे है.

- भारत में अब तक कुल 135.25 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू
Topics mentioned in this article