कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 24.7 फीसदी उछाल, 24 घंटे में 17,135 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19823 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक कुल 43, 403, 610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत में नए COVID-19 केसों में 24.7 फीसदी उछाल...

भारत में नए COVID-19 केसों में 24.7% उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 17,135 मामले सामने आए. अब तक कुल मामलों की संख्या 44, 067, 144 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 137, 057 है.  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19823 लोग कोरोना से ठीक हुए.  अब तक कुल 43, 403, 610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई, अब तक कुल 567, 477 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में  23,49,651 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल 2,04,84,30,732 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

राजस्थान में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश में 300 नये मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार- मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित श्रीगंगानगर में दो और कोटा में एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इन दोनों मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9585 हो गई है.

असम में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि

वहीं असम में कोविड​​​​-19 के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है, मंगलवार को एक दिन में 508 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में सामने आए महामारी के नए मामलों की संख्या इससे पिछले दिन की तुलना में 448 अधिक है. नए मामलों को मिला कर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,514 हो गई है.

ये Video भी देखें :'हम नौकरियां नहीं पैदा कर पा रहे...' : भारतीय इकोनॉमी पर बोले रघुराम राजन

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article