कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 62.2 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 2,862 मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22,031 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 825, 024 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2, 862 नए केस सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 44, 418, 585 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 65,732 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 22,031 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 825, 024 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527, 829 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 26,36,224 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,12,17,41,962 हुआ.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 65,732 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.66 प्रतिशत हो गई.  दैनिक संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,38,25,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 212.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. 

(इनपुट्स भाषा से भी)

ये Video भी देखें : गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद पहला इंटरव्‍यू, राहुल पर बरसे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Flood | Israel Hamas War | Donald Trump | Kolkata Student Rape | Top News
Topics mentioned in this article