भारत में COVID-19 मामलों में 11.7 प्रतिशत उछाल, पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोरोना केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अभी रिकवरी दर 93.23% है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 मौत दर्ज की गई हैं.
नई दिल्ली:

भारत में COVID-19 मामलों में 11.7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 40,085,116 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 22,23,018 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अभी रिकवरी दर 93.23% है. दैनिक संक्रमण दर 16.16 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 17.33 फीसदी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 मौत दर्ज की गई हैं, इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 491,127 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक 1,63,58,44,536 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.

Omicron के लिए आ रही अलग Corona Vaccine, क्लिनिकल ट्रायल्स हुए शुरू

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे.

कोरोना महामारी के बीच छोटे बच्चों में बोलने की दिक़्क़त बढ़ी, स्पीच थेरेपी वाले बच्चों में 30% इज़ाफ़ा

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. आज ये मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए.

कोरोना महामारी के बीच छोटे बच्चों में बोलने की दिक्कत बढ़ी

Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन
Topics mentioned in this article